अमरावतीमुख्य समाचार

दुर्भाग्य पूर्ण माताओं, परिवारों को आवश्यक मदद दिलावाएंगे

 महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर की जानकारी

अमरावती/दि.११ – भंडारा के जिला सामान्य अस्पताल में लगी आग में मृत दस बच्चों की माताओं व परिवारों को नियमित रूप से सेवा-समुपदेशन व आवश्यक मदद दिलवाने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. वे आज भंडारा में अग्रिकांड में मृत बच्चों के परिवारों का सांत्वना देने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान महिला व बाल विकास मंत्री के निर्देश पर एक आदेश एकात्मिक बालविकास सेवा योजना आयुक्त ने आदेश पारित किया और पत्र भंडारा जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजा.
महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने भंडारा के जिला सामान्य अस्पताल को भेंट देकर वहां के हालातों का अवलोकन किया.
इस समय उन्होंने कहा कि घटना में मृत बच्चों की माताओं और परिवारों की मानसिक स्थिति नाजूक है. इसीलिए उनको ढाढस बंधाने के साथ ही समुपदेशन करने के लिए एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा संबंधितों को तत्काल सेवा दी जाए. घटना में मृत बच्चे जिस आंगनवाडी परिक्षेत्र के है. वहां की आंगनवाडी केंद्रों की सेविकाओं, आशा वर्कर व स्वास्थ्य सेविकाओं ने संबंधित माताओं व परिवारों को समुपदेशन करने के निर्देश भी दिए. सभी माताओं की स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाए. संंबंधितों को कोई भी मदद मिलने पर वह तत्काल उपलब्ध कराकर दी जाए. घटना में मृत बालक संबंधित अस्पताल में किन कारणों से दाखिल किए गए थे, इसकी रिपोर्ट बच्चों के नाम सहित कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के आयुक्त को पेश करने के आदेश दिए.

Related Articles

Back to top button