* और 64 गाडियों की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा हुई
नागपुर/दि.9 – मध्य रेल्वे ने 5 माह बाद और 32 जोड गाडियों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा किये जाने की घोषणा की हैं. जिसका फायदा नागपुर, बल्हारशाह और दिल्ली-चन्नई गोल्डन डायगोनल को होगा. बडनेरा-वर्धा रेल मार्ग को अपग्रेड करने की मांग उठी हैं. इस मार्ग पर अभी भी अधिकतम 100-110 किमी प्रति घंटा की गति से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें दौड रही हैं. रेल प्रकल्प विश्लेशक आलोक पटेल ने बताया कि, यहीं सही अवसर हैं, जब बडनेरा-वर्धा सेक्शन में मार्ग सुधारा जाना चाहिए. नागपुर-बडनेरा के बीच ट्रनों की गति बढाई जानी चाहिए. ताकि लोगों की समय की बचत हो सके.
* 64 गाडियां
मध्य रेल्वे के नागपुर संभाग में अप्रैल में 14, राजधानी और दुरंतो ट्रेनों की रफ्तार बढाकर 130 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. अब 32 जोड गाडियों की भी गति बढाये जाने की घोषणा की गई हैं, जिसमें 33 साप्ताहिक, 14 दैनिक और 12 सप्ताह में 2 बार, सप्ताह में 3 बार चलने वाली 2 और सप्ताह के 5 दिन चलने वाली कुछ यात्री गाडियों का समावेश हैं. एक्सप्रेस ट्रेनों में तेलंगणा, दक्षिण, राप्ती सागर, संपर्क क्रांति, हमसफर, एपी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, तमिलनाडू एक्सप्रेस शामिल हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के नागपुर-विलासपुर 410 किमी के सेक्शन को भी अपग्रेड कर दिया गया हैं. जिससे 130 किमी प्रति घंटें की गति से ट्रेनें दौडेंगी.