अमरावतीमुख्य समाचार

मानसून की पहली ही बारिश में बडनेरा का रेलवे स्टेशन रोड जलमग्न

क्षेत्र के व्यवसायियों समेत युवा स्वाभिमान के कार्याध्यक्ष अजय जयस्वाल ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.23- मानसून की पहली बारिश होते ही बडनेरा शहर का चांदनी चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग निकासी के अभाव में जलमग्न हो गया है. स्टेशन की तरफ जानेवाले वाहनों को सडकों पर पानी भरा रहने से दिक्कतें हो रही है. साथ ही क्षेत्र के दुकानदार भी परेशान है. व्यवसायियों व नागरिकों की परेशानी को देखते हुए इस मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने अन्यथा मनपा के बडनेरा स्थित प्रभागीय कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्याध्यक्ष अजय जयस्वाल ने दी है.
बडनेरा शहर के चांदनी चौक से रेलवे स्टेशन के मार्ग पर 24 घंटे नागरिकों की आवाजाही रहती है. बडनेरा पुलिस स्टेशन से रेस्टहाउस तक मार्ग का कांक्रीटीकरण होने के बाद रेलवे स्टेशन की तरफ जानेवाले मार्ग पर पहले काफी ढलान रहने से बारिश का पानी रेलवे स्टेशन के बाहर की नालियों से बह जाता था. लेकिन पश्चात इस मार्ग पर मुरुम बिछाकर खडीकरण करने के बाद सडक का अधूरा निर्माण किया गया. रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी तक डांबरीकरण किए जाने से बीच के भाग में जलजमाव हो जाने से मानसून के पूर्व ही इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग परिसर के व्यवसायियों ने मनपा से की थी. लेकिन मनपा की अनदेखी के चलते मानसून की पहली बारिश होते ही मार्ग पर दुकानों के सामने सडक पर जलजमाव हो गया. इस कारण दुकानों पर ग्राहक को पहुंचने और स्टेशन की तरफ जानेवाले नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. नागरिकों व व्यवसायियों को इस समस्या को देखते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष अजय जयस्वाल ने क्षेत्र के सुरेश इंगले, प्रमेंद्रसिंह ठाकुर, आनंद खरुले, रमेश गिडवानी, रामू घिंदानी तथा अन्य व्यवसायियों की मौजूदगी में सडक का निरीक्षण किया. आगामी चार दिनो में मनपा की तरफ से यह समस्या हल न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

Back to top button