-
दो मोपेड सवार बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/दि.६ – शहर के साइर्ंनगर परिसर में सोमवार की शाम ७.३० बजे के करीब मोपेड सवार युवक महिला की रुपयों से भरी बैग लेकर फरार हो जाने की घटना सामने आयी है. पता चला है कि बैग में तकरीबन ३ लाख रुपयों की नकद राशि थीं.
यहां मिली जानकारी के अनुसार आसेगांव पुर्णा थाना क्षेत्र में आनेवाले येेसूर्णा गांव में रहनेवाली सविता पडोले सोमवार की शाम साईंनगर से बडनेरा रोड की तरफ पैदल जा रही थीं. इस समय महिला के पास ३ लाख रुपए नकद से भरी बैग थीं. महिला सोमवार की शाम येसूर्णा से अमरावती आयी थीं. रुपयों से भरी बैग लेकर वह महिला अपने रिश्तेदार के घर पर जा रही थीं. तभी अज्ञात मोपेड सवार बदमाश साईंनगर चौक पर पहुंचे और पैदल जा रही महिला के हाथ की बैग छिनकर फरार हो गए. हाथ से पैसों से भरी बैग बदमाश लेकर भागने के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड गयी. इसी बीच घटना के बारे में बडनेरा पुलिस को सूचना दी गई. बडनेरा पुलिस थाने के निरीक्षक पंजाब वंजारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दो बदमाश मोपेड पर आए थे और वे बैग छिनकर फरार हो गए. इसके बाद बडनेरा पुलिस ने नाकाबंदी कर मोपेड सवार बदमाशों को ढूंढना शुरू किया है. बडनेरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.