अमरावतीमुख्य समाचार

बहु ने भाई की मदद से ससूर को घर में घुसकर पीटा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – समीपस्थ नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम रोहणखेडा में रहनेवाली 31 वर्षीय विवाहित महिला यह लगभग 11 माह पहले उसी गांव में रहनेवाले एक व्यक्ति के साथ भाग गयी थी. कल 29 मई को सुबइ इस महिला ने गांव में रहनेवाले अपने ससूर के घर में भाई अमित बोके व शुभम बोके के साथ घुसकर ससूर को लाथ-घुसों से बुरी तरह पीटा. नांदगांव पेठ पुलिस ने यह मामला दफा 294, 452, 323, 504, 506, 34 के तहत दर्ज किया है.

Back to top button