-
आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कभी भी कर सकती है गिरफ्तार
-
187 शौचालय के नाम पर 31.81 लाख का निकाला था बिल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७– मनपा के बडनेरा जोन अंतर्गत निजी शौचालय के नाम पर किये गए 2.54 करोड रुपए के घोटाले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 9वें आरोपी ने अग्रीम जमानत के लिए आवेदन किया था, परंतु अदालत ने उसके जमानत का आवेदन खारिज कर दिया है.
आरके बिल्डर्स के संचालक पराग तौष्णीवाल का आज जिला अदालत ने अग्रीम जमानत का आवेदन खारिज किया है. बताया जाता है कि पराग तौष्णीवाल ने बडनेरा जोन अंतर्गत 187 निजी शौचालय बनाने का बहाना बनाकर दो फर्जी बिल पेश कर मनपा से 31 लाख 81 हजार रुपए वसूल लिये थे. जब यह मामला उजागर हुआ तो आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया, इसके बाद मामला आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के हवाले किया था. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए पराग तौष्णीवाल ने अग्रीम जमानत हेतू स्थानीय जिला अदालत में आवेदन किया था. मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने पराग तौष्णीवाल के जमानत का आवेदन खारिज कर दिया है. अब आर्थिक अपराध शाखा पुलिस पराग तौष्णीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.