अमरावतीमुख्य समाचार

बैलचोर को कल तक पीसीआर

  •  तीन आरोपी अब भी फरार

  •  ग्रामीण इलाको में बैल चोरों का गिरोह सक्रिय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – आयुक्तालय क्षेत्रों में आने वाले खोलापुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में बीते कई दिनों से बैल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिससे यहां पर बैल चोरों का गिरोह सक्रीय हो चुका है. बैल चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में चांदूर रोड स्थित खेत परिसर से बैल चुराकर ले जाने का प्रयास करने वाले चार लोगों में से एक चोर को पुलिस ने हिरासत में लिया. जबकि तीन चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. वहीं पकडे गए बैल चोर को कल तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार साईनगर के गणेश विहार में रहने वाले नंदकिशोर सिकची का चांदूर रोड पर भारत गैस गोडाउन के पास खेत है. 11 जनवरी की रात में नंदकिशोर सिकची अपने खेत में रखवालदार के साथ मौजूद थे. खाना खाने के बाद वे गहरी नींद में सो गए थे तभी मध्यरात्रि 12.30 बजे के करीब खेत में बांधे बैलों की घंटी की आवाज आने पर वे जाग गए. इस समय एक व्यक्ति बैल के गले की घंटी काटने का प्रयास करते हुए दिखाई दिया. जबकि दूसरा व्यक्ति हथियार लेकर खेत बने कमरे की खिडकी के पास खडा था. नंदकिशोर सिकची ने खेत में मौजूद अन्य मजदूरों के साथ उन चोरों को पकडने का प्रयास किया, लेकिन तीन चोर वहां से फरार हो गए. जबकि करीम नगर हैदरपुरा में रहने वाले सईद खान फिरोज खान को उन्होंने पकड लिया. इसके बाद खोलापुरी गेट थाने में पहुंचकर सईद खान फिरोज खान के खिलाफ अपराध दर्ज कराया. पुलिस ने धारा 379, 511, 34 के तहत अपराध दर्ज किया. खोलापुरी गेट पुलिस ने बैल चोर सईद खान फिरोज खान से कडी पूछताछ करने के बाद उसने अपने साथियों का नाम कबुला इसके बाद पुलिस ने सोनु कुरैशी, इरफान खान व अकरम सभी रहने वाले कलमापुरा हैदरपुरा के खिलाफ अपराध दर्ज किया. तीनों चोरों की तलाश में जुटी हुई है. मामले की जांच खोलापुरी गेट पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सतीष इंगले कर रहे है.

 

Related Articles

Back to top button