अमरावतीमुख्य समाचार

बजरंग दल ने किया कांग्रेस के बयान का निषेध

राजकमल चौराहे पर हुआ तीव्र निषेध प्रदर्शन

अमरावती/दि.5 – कांग्रेस द्बारा कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए बजरंग दल जैसे राष्ट्रभक्त संगठन की तुलना कुख्यात राष्ट्र विरोधी व आतंक में लिप्त प्रतिबंधित संगठनों के साथ करते हुए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं गई है. जिसका तीव्र निषेध करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की जिला शाखा ने आज स्थानीय राजकमल चौराहे पर तीव्र प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी और उसके बयान का निषेध किया है.
अपने निषेध प्रदर्शन में बजरंग के पदाधिकारियों का कहना रहा कि, किसी समय खुद देश की संसद के भीतर कांग्रेस ने सिमी जैसे खतरनाक व राष्ट्रद्रोही संगठन पर प्रतिबंध लगाने जाने का विरोध किया था और सिमी पर लगे प्रतिबंध का विरोध करने हेतु कांग्रेस के लोगों ने सडकों पर प्रदर्शन भी किए थे. जिससे साफ है कि, कांगे्रस का हाथ किन लोगों के साथ है और आज वहीं कांग्रेस बजरंग दल जैसे गैर राजनीतिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है. जिसे बजरंग दल के एक-एक कार्यकर्ता द्बारा चुनौति के तौर पर लिया गया है और बजरंग दल के साथ-साथ देश की आम जनता कांग्रेस को अब लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.
इस निषेध प्रदर्शन में बजरंग दल के विदर्भ प्रांत सुरक्षा प्रमुख संतोषसिंह गहरवाल, विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष दिनेशसिंह, जिला मंत्री चेतन वाटणकर, शरद अग्रवाल व प्रा. राजीव देशमुख, मातृशक्ति संयोजक एड. नमिता तिवारी व लिना शर्मा, हिंदू हुंकार संगठन के संयोजक सुधीर बोपुरकर, दुर्गावाहिनी की संयोजिका ऋषिका पिंगले सहित दुर्गेश ठाकुर, दीपक पाठक, सागर व्यास, प्रवीण गोयनका, श्रीरंग बडनेरकर, विजय पोपटानी, सिद्धू सोलंकी, यश गुप्ता, सुमित साहू, गुरुदयालसिंह, संतोष कुकडे, नीलेश कुशवाह, आकाश पाली, आशिष बोधानी, सार्थक चिखलकर, कार्तिक सामदेकर, कैलास परदेशी, अक्षय निमाने, धनराज ठाकुर, श्रीराम पाठक, प्रकाश लुंगीकर, सनी दुधवानी, प्रफुल गवई, अजित जोशी, प्रीतम बाखडे, चंदन गायकवाड, अमित शर्मा, अभिजीत शेगोकार, उमेश बचरे, अमन नागेश्वर, अमन यादव, शंतनु बांडाबुचे, दीप गुंतीवार आदि सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button