मंडी चुनाव में उतरा बलिराजा पैनल
शिवसेना उबाठा ने घोषित किए अपने पैनल के प्रत्याशी
* जिला प्रमुख खराटे ने पत्रवार्ता में की घोषणा
अमरावती/दि.25 – शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी पुरस्कृत बलिराजा पैनल ने अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव हेतु अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है. हमारे 99 फीसद उम्मीदवार युवा और उच्च शिक्षित है. जो यद्यपि पहली बार फसल मंडी के चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे है, लेकिन उनके मन में बाजार समिति सहित क्षेत्र के किसानों के लिए कुछ कर गुजरने की ललक है. इस आशय का प्रतिपादन शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे द्बारा किया गया.
जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि, मंडी में हर्रास होते समय एक रुपए के फर्क की बजाय 10 रुपए के फर्क से हो, किसानों का मातेरा न गिरे. ऐसी व्यवस्था हो, यार्ड मेें बारिश के दौरान कृषि उपज पानी में न भीगे, इस हेतु शेड की व्यवस्था सहित दलालों के पास ताडपत्री की व्यवस्था हो, बाजार समिति का इलेक्ट्रीक बिल, सोलर पैनल लगाकर कम किया जाए, मंडी कर्मचारी व अस्थायी कर्मचारी नियुक्त करते समय आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को पहली प्राथमिकता मिले. किसानों व व्यापारियों के माल की चोरी रुके. किसानों की आंखों के सामने हर्रासी हो और कपास की विक्री व खरीदी भी बाजार समिति यार्ड परिसर में हो. इन तमाम उद्देश्यों का लेकर शिवसेना उबाठा पुरस्कृत बलिराजा पैनल ने अमरावती फसल मंडी के चुनाव में अपने प्रत्याशी खडे किए है. जिसके तहत सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र से समाधान सोनाजी दहातोंडे, मंगेश सुभाषराव बारबुद्दे, संतोष अरुण यादगिरे, त्रिशुल शरदराव मानकर, प्रवीण मनोहरराव वनवे व तुकाराम तुलसीराम चव्हाण (वीजेएनटी) तथा ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र के सर्वसाधारण प्रवर्ग से मेघश्याम रमेशराव भोंगडे, अतुल भीमराव देशमुख, आर्थिक दुर्बल घटक से ज्योति कैलास औगड (गोंडाणे) एवं एससी-एसटी संवर्ग से साहेबराव उर्फ छत्रपति व्यंकटराव पटके को प्रत्याशी बनाया गया है. इस चुनाव में बलिराजा पैनल को ‘छत्री’ चुनाव चिन्ह मिला है और चुनाव प्रचार के दौरान पैन्ल के सभी प्रत्याशियों को अमरावती व भातकुली तहसील क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है.
इस पत्रवार्ता में सुनील खराटे के साथ ही बालासाहब तलोकार व मुन्ना वसु भी उपस्थित थे.