महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पालदी के बाद किराड नगर में भी बलवा

दो समुदायों के गुट आपस में भिडे

* मारपीट के साथ ही जमकर पत्थरबाजी
* कई वाहनों को किया गया आग के हवाले
मुंबई./दि.30 – जहां गत रोज जलगांव जिले के पालदी में जलगांव से सप्तश्रृंगी की ओर जा रही दिंडी पर कुछ समाजकंटकों द्बारा पत्थरबाजी करने के साथ ही पालदी में जमकर तोडफोड व आगजनी की गई थी. वहीं अब ऐसी ही घटना छत्रपति संभाजी नगर के किराड नगर क्षेत्र से सामने आई है. जहां पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी होने के साथ ही उत्पातियों ने कुछ निजी और पुलिस वाहनों में आग लगा दी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने बताया कि, पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, किराड नगर परिसर में दंगे व उत्पात वाली यह स्थिति क्यों पैदा हुई. इस मामले की भी पुलिस द्बारा जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक किसी धार्मिक वजह के चलते किराडपुरा इलाके में दो गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी करनी शुरु की और दोनों गुटों के लोग आपस में भीडकर मारपीट करने लगे, इसकी जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उपद्रवी उनसे भी उलझ गए. बदमाशों ने कई वाहनों के साथ पुलिस वाहनों पर भी पथराव किया और आग लगा दी. घटना के बाद से शहर में तनाव पैदा हो गया है. इसके मद्देनजर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें बनाई है. छत्रपति संभाजीनगर के सीपी निखिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

* जलगांव में अब तक 45 गिरफ्तार
वहीं पालदी में हुए बलवे के बारे में जानकारी देते हुए जलगांव के एसपी एम राजकुमार ने बताया कि, इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है और मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, गत रोज हुई हिंसक झड़प में 4 लोग घायल हुए थे. अभी स्थिति शांतिपूर्ण है और क्षेत्र नियंत्रण में है.

Related Articles

Back to top button