देश दुनियामुख्य समाचार

राज्यसभा में जयहिंद व वंदेमातरम् कहने पर पाबंदी

शीतसत्र हेतु सदस्यों के लिए जारी हुए नये नियम

नई दिल्ली/दि.30 – आगामी 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर राज्यसभा के सदस्यों हेतु कई नये नियमों की गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके मुताबिक अब राज्यसभा के सदन में कोई भी सदस्य जयहिंद अथवा वंदे मातरम शब्द का उच्चारण नहीं कर सकेंगा. साथ ही यदि कोई भी राज्यसभा सदस्य 60 अथवा इससे अधिक दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहता है, तो उसकी सदस्यता को स्थायी तौर पर रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा एक ही समय पर 2 सदस्य अपने स्थान पर खडे होकर सवाल नहीं पूछ सकेंगे तथा राज्यसभा में उपस्थित किए जाने वाले मुद्दों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. साथ ही राज्यसभा में सदन के भीतर किसी भी तरह का बैनर, पोस्टर प्रदर्शित करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्यसभा में सभापति द्वारा प्रतिपादन करते समय सदस्यों के सभागृह छोडकर बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और राज्यसभा सदस्य द्वारा लिखित भाषण नहीं पढा जा सकेगा. साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही जारी रहते समय वीडियोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा पूरे संसद परिसर में धुम्रपान करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button