1 नवंबर से बदल जायेंगे बैंक के शुल्क
रेल्वे टाईम टेबल व गैस बुकींग के नियमों में भी होगा बदलाव
-
आम नागरिकों की जेब पर चल सकती है कैंची
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – परसों सोमवार 1 नवंबर से सभी को कुछ महत्वपूर्ण बदलाव का सामना करना पड सकता है. जिसका सीधा परिणाम आम नागरिकों द्वारा किये जानेवाले खर्च पर पडेगा. जानकारी के मुताबिक अक्तूबर माह खत्म होते ही 1 नवंबर से बैंक के शुल्क, रेल्वे टाईम टेबल व एलपीजी बुकींग सहित कई नियम बदल जायेंगे. जिसका सीधा असर आम लोगोें की जेब पर पडेगा.
जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर से बैंक में जमा करने व बैंक से पैसे निकालने जैसे सभी कामों के लिए शुल्क लागू हो सकता है. यानी अब बैंक में पैसे जमा करने के लिए भी शुल्क अदा करना होगा. इसके साथ ही परसों से समूचे देश में रेल्वे टाईम टेबल में भी बदलाव हो जायेगा. जिसके तहत 13 हजार यात्री ट्रेनों व 7 हजार मालगाडियों के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही 30 राजधानी ट्रेनों का टाईम टेबल भी बदल दिया गया है. इसके अलावा गैस बुकींग के नियमों में भी बदलाव हो सकता है.