अमरावतीमुख्य समाचार

बैंक कर्मी अगले माह से हडताल पर

13 दिनों की होगी अलग-अलग बैंक की हडताल

अमरावती /दि.17- सभी बैंकों में पर्याप्त अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति करने, स्थायी भर्ती की आउटसोर्सिंग बंद करने और अन्य मांगों हेतु विविध बैंकों के कर्मचारी दिसंबर से विविध दिनों पर 13 दिनों की हडताल शुरु करेंगे. इसके बाद जनवरी 19 और 20 को देश के सभी बैंकों के कर्मचारी दो दिनों की हडताल पर जाने की घोषणा ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसो. एआईबीईए ने की है. एसो. के स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि, 4 दिसंबर से 20 जनवरी दौरान 13 दिनों तक हडताल होगी. एसो. ने केंद्र सरकार को इस बारे में नोटीस दे दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि, क्लर्क और अन्य संवर्ग के कर्मचारियों की नई भर्ती कम हो रही है. जिससे आधे अधूरे मानव संसाधन पर काम हो रहा है. स्वाभाविक है कि, काम का दबाव बढा है. अनेक शाखाओं में कर्मचारी दैनंदिन काम पूर्ण नहीं कर पा रहे. कार्यालयीन समय के अलावा वक्त देना पड रहा है. बैंक कर्मियों को अवकाश नहीं दिए जा रहे. इन्हीं कारणों से हडताल आहूत किए जाने का दांवा उन्होंने किया.

Back to top button