बुलढाणामुख्य समाचार

बैंक मैनेजर का हत्यारा गिरफ्तार

रुपयों के लिए हत्या करने का अपराध कबूल किया

* मेहकर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर मुंबई में दबोचा
* थर्टी फस्ट की रात सारंगपुर के खेत में पार्टी मनाते समय हत्या की थी
* मैनेजर का एटीएम कार्ड लेकर आरोपी फरार हो गया था
* एक दिन पहले हत्यारे गणेश की पत्नी को पुलिस ने लिया था कब्जे में
बुलढाणा दि.6 – रुपए के लिए हत्यारोपी लॉज का कर्मचारी गणेश देशमाने थर्टी फस्ट की रात हिरडव स्थित स्टेट बैंक के व्यवस्थापक उत्कर्ष पाटील को सारंगपुर के पास खेत में पार्टी मनाने के लिए लेकर गया था. वहां उसने बैंक व्यवस्थापक की हत्या कर मैनेजर का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया था. मेहकर पुलिस ने कल गुरुवार की दोपहर मुंबई के डोंबीवली से आरोपी देशमाने को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने आरोपी को कल 7 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. जबकि आरोपी गणेश देशमाने की पत्नी को एक दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.
स्टेट बैंक के हिरडव शाखा के व्यवस्थापक उत्कर्ष पाटील की लाश मेहकर के समीप सारंगपुर में मिली थी. इस मामले की तहकीकात के लिए पुलिस के 10 दल तैयार किए गए थे. वे दल अलग-अलग दिशा में तहकीकात के लिए रवाना हुए थे. व्यवस्थापक उत्कर्ष पाटील मेहकर की जिस लॉज में रहते थे. उस लॉज का कर्मचारी गणेश देशमाने ने पाटील की हत्या की, ऐसा आरोप है. देशमाने ने पाटील को 31 दिसंबर की पार्टी मनाने के लिए सारंगपुर के पास खेत में ले गया था और वहीं रुपए के लिए पाटील की हत्या कर डाली. इसके बाद पाटील का एटीएम कार्ड लेकर वह फरार हो गया था.
फरार होने के बाद आरोपी गणेश ने एटीएम कार्ड से अमरावती, औरंगाबाद आदि स्थानों मेें जाकर रुपए निकाले. इस जानकारी के आदेश पर पुलिस उसकी खोज कर रही थी. आखिर वह मुंबई की डोंबीवली उपनगर पुलिस ने आरोपी गणेश को धरदबोचा. पुलिस ने डोंबीवली से गिरफ्तार कर कल दोपहर मेहकर लाया. इसके एक दिन पहले गणेश की पत्नी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की थी. जिसमें उसने उसके पति गणेश ने हत्या कर घर आने और खून से सने कपडे खंडाला के स्टेडियम के पास फेंक देने की बात कबूल की. थानेदार निर्मला परदेशी, अपराध शाखा के अशोक लांडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी यामावर ने कल शाम पत्रकार परिषद लेकर इस मामले और की गई कार्रवाई की जानकारी दी. आरोपी गणेश को आज शुक्रवार के दिन अदालत में पेश किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button