अप्रैल महीने में 15 दिन रहेगी बैंक बंद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के संकेत स्थल से दी गई जानकारी के अनुसार आगामी अप्रैल माह में 15 दिन छूट्टियां होने की वजह से बैंक बंद रहेगी. अप्रैल माह में ग्रुडफ्राय डे, रामनवमी, बाबू जगजीवनराम जयंती, तमील नव वर्ष के उपलक्ष्य में दी जाने वाली छूट्टियों का समावेश है. इसके अलावा 1 व 2 अप्रैल को बैंको में कामकाज नहीं किया जाएगा. 31 मार्च को बैंको का आर्थिक वर्ष समाप्त होने पर छूट्टी नहीं होगी. अब ग्राहकों को बैंको में अपने व्यवहार करने के लिए 30 मार्च और 3 अप्रैल सिर्फ दो ही दिन मिलेंगे.
1 अप्रैल को आर्थिक वर्ष समाप्त होने पर बैंक के दैनिक काम नहीं किए जाएगें. 2 अप्रैल को गुडफ्राय डे की छूट्टी, 5 अप्रैल को बाबू जगजीवनराम के जन्मदिन पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेगी. 6 अप्रैल को तमिलनाडू विधानसभा में मतदान के लिए छूट्टी दी गई है जिसकी वजह से चेन्नई के निजी व सरकारी बैंक में कामकाज नहीं होंगे, 13 अप्रैल को गुडीपाडवा व तेलगू नववर्ष की छूट्टी, 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, बंगाली न्यूइयर, 16 अप्रैल को बोहाग बीहू के अवसर पर गोहाटी की बैंक बंद रहेगी. 21 अप्रैल को रामनवमी की छूट्टी और साथ ही सप्ताह के दूसरे रविवार तथा सप्ताह के चौथे शनिवार को बैंको को छूट्टी रहती है. जिसमेें 4, 11, 18 और 25 अप्रैल को रविवार की छूट्टी की वजह से बैंक बंद रहेगी तथा 10 अप्रैल व 24 अप्रैल को दूसरे व चौथा शनिवार रहने की वजह से बैंक बंद रहेगी. किंतु मोबाइल व इंटरनेट बैकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसमें ग्राहक ऑनलाइन बैकिंग के माध्यम से कार्य कर सकते है.