अमरावतीमुख्य समाचार

बाप्पा अपने धाम चले

10 दिवसीय गणेशोत्सव का हुआ समापन

* धूमधाम से शुरु हुआ गणेश विसर्जन का दौर
* शहर में पहले दिन 113 सार्वजनिक मंडलों ने किया विसर्जन
* झमाझम बारिश में ढोल-ताशे की थाप पर थिरके श्रद्धालु
* छत्री एवं प्रथमेश तालाब पर घरेलू प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु श्रद्धालुओं की भीड
अमरावती/दि.28- विगत 19 सितंबर से प्रारंभ हुए 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आज अनंत चतुर्दशी के पर्व पर विधि विधानपूर्वक समापन हुआ. इसके साथ ही भक्तों के घरों सहित सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों में विरोजित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरु हो गया और सभी भक्तों ने ‘अगले बरस तू जल्दी आ’ कहते हुए अपने लाडले बाप्पा को उनके निजधाम जाने हेतु विदाई दी.
बता दें कि, शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु वडाली के प्रथमेश तालाब तथा छत्री तालाब एवं रेवसा व वलगांव से होकर गुजरती पेढी नदी के घाटों पर व्यवस्था की गई है. जहां पर आज सुबह से ही भाविक श्रद्घालुओं की घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने हेतु भीड उमडनी शुरु हुई. साथ ही शहर सहित जिले में घरेलू एवं सार्वजनिक मंडलों की गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरु हुआ.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले में कुल 1772 सार्वजनिक गणेश मंडलों द्बारा गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. जिन्हें विसर्जन हेतु आगामी 4 दिनों के दौरान शहर एवं ग्रामीण पुलिस द्बारा अलग-अलग विसर्जन मार्ग व समय निर्धारित करके दिया गया है. इसके तहत आज विसर्जन के पहले दिन अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के 113 और ग्रामीण क्षेत्र के 420 ऐसे कुल 533 गणेशोत्सव मंडल द्बारा अपनी गणेश प्रतिमाओं का बडी धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, दोपहर बाद से शहर सहित जिले में चहूंओर झमाझम बारिश का दौर शुरु हुआ. इस समय तक विसर्जन हेतु गणेश प्रतिमा लेकर निकल चुके गणेश मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमा को तो प्लास्टिक की पन्नी व ताडपत्री डालकर भिगने से बचा लिया. लेकिन खुद बारिश में भिगते हुए ढोल-ताशे की थाप पर सभी लोग जमकर झूमे.

* जगह-जगह रहा पुलिस का तगडा बंदोबस्त
– विसर्जन स्थल पर रहे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
अनंत चतुर्दशी पर सार्वजनिक मंडलों एवं घरेलू गणेश प्रतिमा के विसर्जन को देखते हुए शहर एवं जिला पुलिस विभाग द्बारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने का भी तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. इसके अलावा सभी विसर्जन स्थलों व घाटों पर भी सुरक्षा संबंधित व्यापक इंतजाम किए गए थे. ताकि 10 दिवसीय गणेशोत्सव का विसर्जन पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो तथा इस दौरान कोई भी अनुचित घटना न घटित होने पाए. समाचार लिखे जाने तक शहर सहित जिले में चहूंओर गणेश विसर्जन का दौर बडी धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था.

 

Related Articles

Back to top button