अमरावतीमुख्य समाचार

गुप्ता परिवार के ‘बाप्पा‘ ने बनाया कोविड हॉस्पिटल

गणेश प्रतिमा के साथ साकार की गई आकर्षक झांकी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय मसानगंज परिसर निवासी गुप्ता परिवार के निवास स्थान पर प्रति वर्ष बडे विधिविधान के साथ गणेशोत्सव पर्व के दौरान गणेश प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही आकर्षक झांकी बनायी जाती है. इसके तहत इस वर्ष गुप्ता परिवार के निवास पर बाप्पा के दरबार में कोविड अस्पताल (Covid Hospital) की झांकी साकार की गई है.
इस झांकी को साकार करने हेतु गुप्ता परिवार के रविंद्र राजेंद्र गुप्ता तथा खुशी राजेंद्र गुप्ता ने विशेष प्रयास किये और लगातार दो दिनों की मेहनत के बाद यहां पर दो पलंग, ऑपरेशन टेबलवाला दवाखाना साकार करने के साथ ही इस दवाखाने में छोटी सी एम्बुलन्स भी सजायी गयी. गुप्ता परिवार द्वारा अपने घर में साकार की गई यह झांकी समूचे मसानगंज परिसर में चर्चा का विषय है.

Back to top button