24 घंटे में बरसा 17.1 मिमी पानी
इस बार गत वर्ष की तुलना में बेहतर है बारीश की स्थिति
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में औसत 17.1 मिमी पानी बरसा है. वहीं अमरावती संभाग के पांचों जिलोें में 29.7 मिमी बारिश हुई है. विगत 24 घंटे से जिले सहित संभाग के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.
बता दें कि, अमरावती जिले में जून से सितंबर माह के दौरान अमूमन 862.0 मिमी बारिश होने की अपेक्षा व्यक्त की जाती है. जिसमें से अब तक 851.8 मिमी यानी 98 फीसद वर्षा हो चुकी है. गत वर्ष इसी समय तक 822.6 मिमी यानी 96.6 फीसद बारिश हुई थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, गत वर्ष की तुलना में इस बार बारिश की स्थिति बेहद शानदार रही. वहीं अमरावती संभाग में जून से सितंबर माह के दौरान 749.8 मिमी बारिश होने की अपेक्षा की जाती है. जिसकी ऐवज मेें अब तक 895.1 मिमी यानी 119.4 फीसद पानी बरसा है. जबकि गत वर्ष इसी समय तक 777.7 मिमी यानी 104.9 फीसद बारिश अमरावती संभाग में हुई थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिले सहित पूरे संभाग में बारिश की स्थिति बेहद शानदार है.
-
कल कहां कितनी बारिश (मिमी)
धारणी – 16.1
चिखलदरा – 23.3
अमरावती – 19.9
भातकुली – 18.8
नांदगांव खंडे. – 21.5
चांदूर रेल्वे – 15.9
तिवसा – 17.2
मोर्शी – 8.0
वरूड – 0.2
दर्यापुर – 23.9
अंजनगांव – 25.4
अचलपुर – 20.5
चांदूर बाजार – 13.8
धामणगांव रेल्वे – 16.0
औसत – 17.1