अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र का अच्छा खासा अभ्यास रखने वाले और दो दिन पहले अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक के रुप मेें तबादले पर भेजे गए अविनाश बारगल गणेशोत्सव के बाद यानी 19 सितंबर के बाद अमरावती एसपी के रुप में पदभार संभालेंगे, इस तरह की जानकारी अविनाश बारगल ने आज ‘दैनिक अमरावती मंडल’ को दी है. बारगल ने बताया कि पुलिस महासंचालक ने तबादलों की सूची घोषित करने के साथ ही राज्य में जिन पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए है. उन्हें गणेशोत्सव के बाद अपनी नई जगह पर ज्वाईंन होने के निर्देश दिये है. अविनाश बारगल फिलहाल औरंगाबाद स्थित एटीएस के अधिक्षक का कार्यभार संभाल रहे है. 1998 में डिवायएसपी बैच के अधिकारी बने अविनाश बारगल ने इससे पहले विदर्भ के नक्षलग्रस्त गडचिरोली जिले में काम किया है. 2010 में वे अमरावती जिले के ग्रामीण पुलिस उपअधिक्षक पद पर कार्यरत थे. इसके साथ ही चांदूर रेलवे के एसडीपीओ का पद भी उन्होंने संभाला. उसके बाद 2013 के अंत में उनका जिले से तबादला हुआ. पश्चात सातारा, पलटन, नाशिक व नांदेड में एडिशनल एसपी के बाद फिलहाल वे औरंगाबाद एटीएस के अधिक्षक है. बारगल 19 सितंबर के बाद ही अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक का कार्यभार संभालेेंगे, ऐसा उन्होंने आज स्पष्ट किया है.