* 200 करोड से अधिक रकम का प्रावधान
मुंबई/दि.14 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त पत्रकार परिषद बुलाते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, बार्टी के 861 छात्र-छात्राओं को फेलोशिप देने का निर्णय लिया गया है. इस काम पर 200 करोड रुपए से अधिक रकम खर्च होगी. इस समय सीएम शिंदे ने इंदू मिल में साकार हो रहे आंबेडकर स्मारक को वैश्विक स्तर का बताते हुए कहा कि, इस स्मारक को देखने के लिए विदेशों से लोग जरुर आएंगे. इसके साथ ही वंचित व पीडित घटकों के नागरिक अपने अधिकारों व शिक्षा से दूर न रहे. इसके लिए भी सरकार द्बारा प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने लाँग मार्च के दौरान मृत हुए किसान पुंडलिक जाधव के परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि का धनादेश भी दिया.