ग्रामीण इलाकों में मौलिक सुविधाएं करायी जाएगी मुहैय्या
-
जिले को मिली २२ करोड़ रुपयों की निधि
-
पालकमंत्री ने कहा विकास कार्यों को मिलेगा बढ़ावा
अमरावती/दि.२२ – जिले के ग्रामीण इलाकों में मौलिक सुविधाओं के कार्यों हेतू २२ करोड रुपयों की निधि ग्रामविकास व पंचायतराज विभाग की ओर से मंजूर किया गया है. जिसके चलते अनेक ग्रामीण इलाकों में मौलिक सुविधाओं के काम पूरे किए जाएंगे. रास्ते, पगडंड़ी मार्ग, नालियां, पुल, सभागृह, सौंदर्यीकरण जैसे विविध कार्यों का इसमें समावेश रहने से जिले के ग्रामीण विकास को बढावा मिलेगा. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया.
गांव अंतर्गत मौलिक विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध कराकर देने के लिए प्रस्ताव भेजने का प्रयास पालकमंत्री ठाकुर ने किया था. जिसके चलते सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग व जिला परिषद अंतर्गत विविध विकास कार्यों के लिए २२ करोड रुपयों का निधि जिले को प्राप्त होगा. जिससे जिले में अनेक ग्रामीण इलाकों में रास्ते, पगडंड़ी मार्ग े, नाली, पुल, श्मशानभूमी दीवार की बाड़, ग्रामपंचायत भवन, सभागृह बांधकाम वॉर्ड, सौंदर्यीकरण, गहरायीकरण, पेविंग ब्लॉक रस्ता, रिटनिंग वॉल निर्माण, पुतला सौंदर्यीकरण, शेड के कार्य पूरे किए जाएंगे. मोर्शी तहसील के हिवरखेड में रास्ते, पगडंडी मार्ग, नाली, पुल, श्मशानभूमी दीवार, ग्रामपंचायत भवन, वॉर्ड, सौंदर्यीकरण, गहरायीकरण, पेविंग ब्लॉक रस्ता, रिटनिंग वॉल निर्माण, पुतला सौंदर्यीकरण, शेड व मग्रारोहयो अभिसरण के 28 कार्यों के लिए १७ लाख रुपयों का निधि मंजूर किया गया है. मोर्शी तहसील के बेलोना, उमरखेड, लाखारा, दापोरी, डोंगरपावली, घोडदेव, पाला, सालबर्डी, धानोरा, तरोडा, भुईकुंडी, खानापूर, चिखलसावंगी, माणिकपूर, भाईपूर, मायवाडी, चिंचाचेली गवली, अंबाडा, आष्टगाव, वरला, उतखेड, खेड, डोमक, तरोडा, आष्टोली, गणेशपूर, पिंपरी, अर्धमामणी, सायवाडा, कोलविहिर, रायपूर, दहसूर, दुर्गवाडा, पारडी, नशीदपूर, सिंभोरा, येवती, पिंपलखुटा मोठा, निंभी, तलणी, खोपडा, बोडणा, लाडकी, इनापूर, पिंपलखुटा लहान, येरला, आसोना, रिद्धपूर, ब्राम्हणवाडा, ब-हाणपूर, दाभेरी, के अलावा वरूड तहसील के गोरेगाव, पांढरघाटी, नागझिरी, पलसोना, धामणधस, माणिकपूर, धनोडी, बहादा, मांगोना, तिवसाघाट, पिंपलशेडा, झटामझिरी, भेमडी मोठी, भेमडी लहान, वाला, वाई खुई, सातनूर ग्रामीण इलाकों के २८ कार्यों के लिए ७-७ लाख रुपयों का निधि मंजूर ि कया गया है. इसी तरह घाटलाडकी, ब्राम्हणवाडा थडी, शिरजगाव कसबा, करजगाव व देवमाली इन गावों में रास्ते व भूमिगत गटर के लिए २५ लाख,अंदरूरनी जोड मार्गों के लिए २५ लाख, सभागृह के लिए २५ लाख व रास्ता सौंदर्यीकरण के लिए २५ लाख रुपयों का निधि मंजूर किया गया है. नांदगाव खंडेश्वर तहसील के वाघोडा सेे धानोरा शिक्रा मार्ग के लिए 35 लाख, महिमापुर के हनुमान मंदिर सभागृह निर्माण हेतू 13 लाख निधी मंजूर किया गया है. वहीं बोरी व नागापुर में सभागृह के लिए १३-१३ लाख मंजूर किए गए है. अंजनगांव सुर्जी तहसील के चौसाला, तुरखेड, लखाड, टाकरखेडा मोरे, काकडा, देवगाव खोडगाव, चिंचोली बु., चौसाला, पिंपलगव्हाण, डोंबाला, निमखेड आडे, वरूड खु, कालगव्हाण, दर्यापूर तहसील के राजखेड, एरंडगाव, शिरजदा, लासूर, वडनेर गंगाई, रामागड भुरस, अचलपुर के असदपुर, येसुर्णा, येवता, रावलगाव सहित जोगर्डी, खैरी, वासनी खु., टोंगलाबाद, मुन्हा, जसापूर, गोलेेगाव, निमखेड बाजार, बोराला, अडूला बाजार, उमरी इतबारपूर, कोकर्डा, हयापूर, अंतरगाव ईटको, नांदेड बु., महिनापूर, कान्होली, सावली, कातखेड, पोही, रामगड भु., पेठ ईतबारपूर, गायवाडी, धामोडी, घडा, करतखेडा, बेलोरा, थिलोरी, वासणी खुर्द, हसनापूर, गावंडगाव, म्हैसपूर, अडगाव खाडे आदि ग्रामीण इलाकों के विकास कार्यों को बढावा मिलेगा.
कठोरा के गजानन टाऊनशिप परिसर के रास्तों का डामरीकरण, पुर्नवास की ओर जानेवाले मार्ग का खडीकरण, नाली का निर्माणकार्य, टोमय स्कूल से टाकली मार्ग का निर्माणकार्य , वाठोडा खुर्द के दोन रस्ते, बोर्डा, घोटा के सभागृह बांधकाम, शेंदोला, मार्डी में पेविंग ब्लॉक, तलेगांव ठाकूर में संविधान स्तंभ, वर्हा में आदिवासी भवन का निर्माणकार्य, कौंडण्यपूर में अवधूत महाराज संस्थान के पास सभागृह का निमार्णकाय, ममदापुर, रेवरा, कामुंजा पालवाडी, वणी, सुलतानपूर, कु-हा, अनकवाडी, मार्डी, मोझरी, माहुली जहाँगीर, पुसदा, देवरी, वरखेड, गुरुदेवनगर में सीमेंड रास्ता, उंबरखेड, भिवापूर, शेवती में विविध कार्य, मालेगांव में यात्री शेड के कार्य पूरे किए जाएंगे. कठोरा बु., कुंड, करजगाव, नांदुरा किरकिटे, वाठोडा शुक्लेश्वर, वायगाव, बुधागड, पूर्णानगर, खोलापूर, निरूल, साऊर, जलका, तुलजापूर, कवठाल, विचोरी, घोडगव्हाण, रोहणखेडा, शिरखेड, काटपूर, धामणगाव, नेरपिंगलाई, निंभार्णी, हसीनपूर, पोरगव्हाण, आखतवाडा, तलेगांव में विविध सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी.