अमरावतीमुख्य समाचार

कल ‘बस्ती कॉन्फेस्ट-2023’ का आयोजन

शहर में पहली बार आयुर्वेद पर राष्ट्रीय परिसंवाद

* निमा ने दी पत्रवार्ता में आयोजन की जानकारी
अमरावती /दि.16- शहर के इतिहास में पहली बार आयुर्वेद पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत ‘बस्ती कॉन्फेस्ट-2023’ का आयोजन होगा. इस आयोजन की शुरुआत पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद मेडिकल सायंस के स्वामी विवेकानंद सभागार में कल रविवार 17 सितंबर को सुबह 8 बजे से होगी. इस आशय की जानकारी निमा आयुर्वेद मंच द्बारा आज यहा बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अमरावती में पहली बार होने जा रहे इस राष्ट्रीय परिसंवाद में आयुर्वेद क्षेत्र के कई ख्यातनाम वक्ताओं द्बारा मार्गदर्शन किया जाएगा. जिसके तहत डॉ. गोपालकुमार नायक, डॉ. सचिन चंडालिया, डॉ. राजेश उताणे, डॉ. तुषार सुर्यवंशी, डॉ. धनंजय म्हसाडे द्बारा आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित अलग-अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे. इसके साथ ही ‘बस्ती कॉन्फेस्ट-2023’ में आयुर्वेद के अभ्यासकों द्बारा बस्ती चिकित्सा के सघन शास्त्रीय अध्ययन को लेकर चर्चा सत्र होगा. साथ ही इस परिसंवाद में बस्ती चिकित्सा व पंचकर्म से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी. इस राष्ट्रीय परिसंवाद में पेपर व पोस्टर प्रेझेंटेशन भी किया जाएगा तथा परिसंवाद में सहभागी होने वाले सभी आयुर्वेद चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र का वितरण भी किया जाएगा. इस पत्रवार्ता में निमा के ‘बस्ती कॉन्फेस्ट-2023’ की संयोजन समिति के अध्यक्ष तथा निमा आयुर्वेद मंच के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमोल ठवली, सचिव डॉ. उन्मेष डालके तथा डॉ. प्रवीण अवघड व डॉ. अंकुश मानकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button