महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद जलील के मोर्चे पर बरसाए डंडे

पुलिस ने कहा- बिना परमिशन निकाला था

संभाजीनगर/दि.16– आदर्श नगरी पतसंस्था में हेराफेरी प्रकरण में खातेधारकों द्वारा सांसद इम्तियाज जलील के नेतृत्व में निकाले गए मोर्चे पर पुलिस ने सौम्य लाठीचार्ज किया. यह घटना बाबासाहब आंबेडकर पुतले के सामने के गेट पर हुई.
यहां राज्य कैबिनेट की बैठक पर मोर्चा ले जाने का निर्धार किया गया था. पुलिस ने मोर्चे को रोका. पुलिस का कहना रहा कि मोर्चे के लिए अनुमति नहीं ली गई. सांसद जलील ने कहा कि सरकार खातेधारकों के पैसे लौटा दें. उन्होंने मंत्री महोदय से मिलने देने की विनती पुलिस से की थी.

Back to top button