बावनकुले की फिर फजीहत, महिला ने कहा महंगाई
वर्धा/दि.2- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की बुधवार को यहां उस समय फजीहत हो गई, जब वे पार्टी के प्रचार अभियान अंतर्गत मार्केट में जा रहे थे और एक महिला से उन्होंने संवाद किया, समर्थन मांगा. यह महिला तुरंत महंगाई पर बोल पडी. उसके सवालों की झडी पर बावनकुले निरुत्तर हो गए, आगे बढ गए. महिला ने कहा कि मोदी को चुनकर लाकर क्या करेंगे? गैस सिलेंडर हजार रुपए का कर दिया. तब भाजपा नेता ने उन्हें मंच पर आकर माइक पर बोलने कहा. किंतु महिला ने इंकार कर दिया. इस महिला का नाम उसने नहीं बताया.
हुआ ऐसा कि मोदी सरकार की 9 वर्षो की उपलब्धियां भाजपा घर-घर अभियान के तहत बता रही है. शहर के साई मंदिर-अंबिका चौक की पदयात्रा दौरान प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के सामने महिला ने महंगाई को लेकर विरोध व्यक्त किया, गुस्सा जताया. महिला की तीव्र भावनाएं देख बावनकुले ने माइक नीचे ले लिया. यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसके पहले भी बावनकुले के साथ ऐसी घटना हो चुकी है. 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री कौन बनेगा, उनके इस प्रश्न पर युवक व्दारा राहुल गांधी का उत्तर दिए जाने का वीडियो चर्चित हुआ था.