अमरावतीमुख्य समाचार

बी एन्ड सी के वाहन ने दुपहिया को उडाया

 दुपहिया चालक गंभीर जख्मी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – जिले के अचलपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत परतवाडा से आसेगांव मार्ग पर अष्टमासिध्दि फाटे के पास सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग का वाहन और दुपहिया के बीच भीडंत हो गई. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार गंभीर जख्मी हो गये है.
अचलपुर के थाना निरीक्षक सेवानंद वानखडे ने ‘दै.अमरावती मंडल’ को बताया कि फोरव्हीलर वाहन अचलपुर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहत्रे का है. दुर्घटना में जख्मी दुपहिया सवार को तत्काल अस्पताल भेज दिये जाने के कारण जख्मी दुपहिया चालक का नाम पता नहीं चल पाया था.

Back to top button