अमरावतीमुख्य समाचार
टॉकीजों को शुरू करने की अनुमति दी जाये
टॉकीज कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – शहर की विभिन्न टॉकीजों तथा मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि, विगत मार्च 2020 से शहर में सभी टॉकीजे कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से बंद है. ऐसे में टॉकीजोें के संचालकों एवं टॉकीजों में काम करनेवाले कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति डावांडौल होने लगी है और वे अब भूखमरी का सामना करने की नौबत तक पहुंच गये है. ऐसे में अब सभी टॉकीजों को शुरू करने की अनुमति दी जाये, अन्यथा टॉकीज कर्मचारियों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाये.
ज्ञापन सौंपते समय चित्रा टॉकीज के अरूण दुबे, प्रभात टॉकीज के फरहान अली, सरोज टॉकीज के फारूख अली, राजलक्ष्मी टॉकीज के सुनील पांडे, प्रिया टॉकीज के रतन पुरोहित तथा ई-ऑरबीट मल्टीप्लेक्स के मधुकर इंगले व संदीप रोहणकर आदि उपस्थित थे.