बुलढाणामुख्य समाचार

भालू के हमले से बाल-बाल बचा दुपहिया सवार

बुलढाणा/दि.14 – यहां से पास ही स्थित डोंगर खंडाला में स्कूल के हैंडपंप से पानी लाने हेतु अपनी दुपहिया पर सवार होकर जा रहे एक युवक पर बीच रास्ते में अचानक ही भालू ने हमला करने का प्रयास किया. इस समय मौके पर उपस्थित कुछ लोगों द्बारा जमकर शोर-शराबा किया गया. जिससे विचलित होकर वह भालू खेतों की ओर भाग गया और बाईक सवार युवक की जान बच गई. यह घटना 12 जून को तडके घटित हुई थी.

 

Back to top button