-
अकोला जिलाधीश कार्यालय में दी राष्ट्रध्वज को सलामी
अकोला प्रतिनिधी/दि.१५ – इस समय हम सभी लोग कोविड-१९ नामक संक्रामक बीमारी के वैश्विक संकट से जूझ रहे है और इस संकट का अभूतपूर्व एकता के साथ सामना कर रहे है. इसी एकजूटता के दम पर हम यह संकट को हरायेंगे, इस आशय का विश्वास राज्य के जलसंपदा व लाभ क्षेत्र विकास तथा शालेय शिक्षा राज्यमंत्री व अकोला के जिला पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चु कडू ने व्यक्ति किया.
स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के प्रांगण में शनिवार १५ अगस्त की सुबह भारतीय स्वातंत्र्य दिवस के ७३ वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया था. इस समय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देते समय पालकमंत्री बच्चु कडू ने उपरोक्त विश्वास व्यक्त किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष प्रतिभा भोजने, विधान परिषद सदस्य गोपीकिसन बाजोरिया, जिलाधीश जीतेंद्र पापलकर, जिप सीईओ सौरभ कटियार, जिला पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र लोणकर, अतिरिक्त सीईओ डॉ. सुभाष पवार, सरकारी मेडिकल कालेज की अधिष्ठाता डॉ. मीनाक्षी गजभिये, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण, निवासी उपजिलाधीश संजय खडसे सहित विविध विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. इस समय पुलिस दल के वाद्यवृंद पथक द्वारा राष्ट्रगान की धून बजायी गयी. जिस पर राष्ट्रगान हुआ और सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को मानंवदना दी. पश्चात अपने संबोधन में पालकमंत्री बच्चु कडू ने देश स्वाधिनता संग्राम में अपने सर्वस्व का त्याग व बलिदान करनेवाले शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों का अभिवादन करते हुए कहा कि, जिले के सभी स्वाधीनता सेनानियों व शहीदों की जानकारी को संकलित कर एक पुस्तक प्रकाशित की जायेग, ताकि उनकी स्मृतियों को संजोया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस समय कोरोना संकटकाल के दौरान सभी डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए काम कर रहे है और इन्हीं लोगों के अथक प्रयासों की वजह से अकोला जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है. यदि हम इसी तरह से काम करते रहे, तो बहुत जल्द कोरोना की बीमारी को हरा पायेंगे.