बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ
पाथर्डी घाट में पेड से भिडी बस, 11 घायल

बुलढाणा /दि.4- मेहकर बस स्टैंड से खामगांव की ओर जा रही बस पाथर्डी घाट में एक सडक हादसे का शिकार हो गई. इस बस रास्ते के किनारे स्थित पेड से टकरा गई और इस हादसे में 11 यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. सौभाग्य से इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल की ओर दौड लगाई. इस समय तक पुलिस व एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच चुके थे. पश्चात राहत व बचाव कार्य शुरु करते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम शुरु किया गया.