मधुमक्खी का हमला, 8 बाराती अस्पताल में
नेर/दि.5- मधुमक्खी के झुंड व्दारा गुरुवार दोपहर नेर तहसील के कामनदेव गांव में अचानक हमला किए जाने से एक विवाह पार्टी के 33 मेहमान जख्मी हो गए. जिसमें 8 को मधुमक्खी का इस कदर डंख लगा कि, अस्पताल में दाखिल करना पडा. उनके उपचार को समय लगेगा. जैसे ही मक्खियों ने हमला किया वहां भागमभाग मच गई.
दिग्रस तहसील के आरंबी के प्रवीण चव्हाण का विवाह यहां की निशा जगन राठोड के संग हुआ. इसके लिए राठोड के घर के सामने पंडाल लगाया गया था. दोपहर 1.30 बजे विवाह होने के बाद जैसे ही पंगत आरंभ हुई वर पक्ष के कुछ लोग भोजन की प्लेट्स लेकर पेड के नीचे चले गए. कुछ देर बाद उन पर मक्खियां भिनभिनाने लगी. किसी ने पत्थर उछाल दिया, जो मक्खी के छत्ते को जा लगा. फिर क्या था हजारों मक्खियां बारातियों पर टूट पडी. जिससे अफरा तफरी मची. लोग भागने लगे. 25 लोगों को मक्खी ने जोरदार डंख मारा. 8 को नेर अस्पताल के बाद यवतमाल के अस्पताल में शीफ्ट करना पडा है.