देश दुनियामुख्य समाचार

गोंदिया में मधुमक्खियों का हमला, दो की मृत्यु

पांच जख्मी अस्पताल में भर्ती

गोंदिया/दि.4- गोरेगांव के कुर्‍हाडी ग्राम में गुरुवार को खेतों में काम कर रहे किसानों तथा खेतीहर मजदूरों पर मधुमक्खियों के झुंड के हमले से सात लोग जख्मी हो गए. एक महिला सहित दो की अस्पताल में उपचार दौरान कल देर रात मृत्यु हो गई. पांच लोगों का यहां निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. एक घायल को नागपुर रेफर किया गया है.
मृत महिला का नाम सुमन आनंदराव आमडे हैं. किसान तथा सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मीचंद पूरणलाल पटले (65) की आज तड़के मौत हो गई. उनके बेटे अंकित पटले को हालत गंभीर रहने से नागपुर भेजा गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मधुमक्खियों का हमला इस कदर भयानक था कि अंकित पटले, ज्ञानीराम उइके, माया आमडे की हालत चिंताजनक है. मंदा आमडे और प्रमिला चौधरी भी जख्मी है. सभी ग्राम कुर्‍हाडी के रहने वाले हैं. घटना के बाद मधुमक्खियों की दहशत से लोगों में भय का वातावरण है. इसके पहले भी शिक्षक श्रावण कुंभारे की ऐसे ही मधुमक्खी हमले में मृत्यु हो गई थी. तहसीलदार नागपुरे ने कहा कि मधुमक्खी हमला में सहायता और उपचार गोपीनाथ मुंडे स्वास्थ्य योजना में शामिल नहीं है. उन्हें दूसरे किसी उपक्रम के तहत सहायता प्राप्त का प्रयत्न होगा.

Back to top button