* नागपुर भाजपा में खलबली
नागपुर/दि.14- भाजपा के पूर्व नगरसेवक बाल्या बोरकर द्वारा परिवहन विभाग के टेंडर घोटाले उजागर करने की पत्रकार वार्ता ऐन समय पर रद्द कर दी गई. फिर भी यहां भाजपा में खलबली मची है. बोरकर ने पत्रकार परिषद रद्द करने के पीछे अपने रिश्तेदार की सड़क हादसे में मृत्यु का कारण दिया है. तथापि उन्हें मनपा में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप किया गया है.
खबर के अनुसार अचानक शहर भाजपाध्यक्ष बंटी कुकडे ने कार्यकर्ता के रुप में मनपा कर्मचारी से मिलने की बात कही है. इसी कर्मचारी द्वारा धमकी दिए जाने की चर्चा है. उस कर्मचारी का नाम निखिल कावडे बताया गया है.
यहां जारी चर्चा के अनुसार कावडे को तीन वर्ष पूर्व बंटी काकडे की सिफारिश पर ही मनपा में नियुक्त किया गया है. बोरकर ने आरोप लगाया कि कावडे ने मंगलवार रात 11.51 बजे और रात 11.53 बजे फोन कर जान से मारने की धमकी दी. क्योंकि बोरकर ने कावडे के विरुद्ध मनपा आयुक्त को दो शिकायतें दी थी. बोरकर ने लकडगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया कि निखिल कावडे ने जब फोन किया, तब वह एक ढाबे पर शहर अध्यक्ष बंटी कुकडे के साथ बैठा था.