अमरावतीमुख्य समाचार
सोलापुर के गणेश मंडल में भीख पेटी

सोलापुर 23 – यहां के गणेश मंडल में भीख पेटी रखी गई है. विधायक बच्चू कडू ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुए के विज्ञापन बंद करने की मांग की थी. वह पूरी नहीं होने से अपनी चेतावनी पर अमल करते हुए कडू के आहवान पर मंडलों में भीख पेटी रखी गई है. जो इकट्ठा कर तेंदुलकर के घर पहुंचाई जाएगी. कडू ने जुए का विज्ञापन बंद करें अथवा भारतरत्न लौटा दें, ऐसी मांग रखी है.