बेखौफ और बिंदास अमरावतीवासी
-
लॉकडाउन के बावजूद हर ओर जबर्दस्त भीडभाड का नजारा
-
कोरोना का किसी को कोई भय नहीं, बिना मास्क लगाये ही घूम रहे लोग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – इस समय अमरावती शहर सहित जिले में विगत 10-12 दिनों से रोजाना 1 हजार से अधिक कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है और कोविड संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार को नियंत्रित करने हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा कडी संचारबंदी लागू की गई है. जिसके तहत अमरावती में बेहद कडे प्रतिबंधात्मक नियम व प्रतिबंध लागू किये गये है. किंतु इसके बावजूद अमरावती शहर में सरकारी व प्रशासनिक निर्देशों तथा कोविड त्रिसूत्री नियमों का जमकर उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है.
इस संचारबंदी के दौरान जीवनावश्यक वस्तओं की दुकानों तक को बंद रखा गया है. साथ ही लोगों को बिना वजह अपने घर से बाहर नहीं निकलने कहा गया है. ऐसे में शहर की सडकों पर पूरी तरह से सन्नाटा दिखाई देना अपेक्षित है. किंतु हकीकत इससे बिल्कूल उलट है. क्योेंकि इन दिनों शहर की सडकों पर पूरा दिन वाहनों की आवाजाही चलती रहती है और सुबह के वक्त तो शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में मानो मेला ही लगा रहता है. जिसके तहत शहर के कई इलाकों में सडकों के किनारे सब्जी व फलों के हाथ ठेले लगते है. जहां पर खरीददारी के लिए अच्छीखासी भीडभाड उमडती है. यहीं हाल बैंकों में भी दिखाई देता है. बता दें कि बैंकों सहित सभी वित्तीय संस्थाओं को अपने अंतर्गत कामकाज के लिए खुले रहने की छूट दी गई है और ग्राहकों को ऑनलाईन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है. लेकिन इसके बावजूद लोगबाग अपने व्यवहारों के लिए बडी संख्या में बैंक पहुंच रहे है. ऐसी अन्य कई वजहों के लिए भी लोगबाग अपने घरों से बाहर निकल रहे है. जिसमें सबसे खतरनाक बात यह है कि, कई लोग बिना मास्क लगाये ही इधर से उधर घूम रहे है और सडकों पर सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का भी कडाई के साथ पालन नहीं हो रहा. जिसकी वजह से कोविड संक्रमण के लगातार फैलते रहने की आशंका बनी हुई है.