महाराष्ट्रमुख्य समाचारवाशिम

राणा दंपत्ति के खिलाफ पुनः जमानतपात्र वॉरंट

मुंबई/दि.16- हनुमान चालीसा पठन प्रकरण में अमरावती की अपक्ष सांसद नवनीत राणा व उनके पति विधायक रवि राणा ये दोनो सुनवाई के समय अनुपस्थित रहने के कारण विशेष न्यायालय ने बुधवार को उन पर फिर से जमानत पात्र वारंट जारी किया है.
5 दिसंबर को रवि राणा उनके वकील के साथ न्यायालय में उपस्थित रहे व जमानत पात्र वॉरंट रद्द करने की मांग की. मात्र नवनीत राणा उपस्थित न रहने केकारण व न्यायालय कामकाज में व्यस्त रहने से न्यायालय ने राणा दंपत्ति की मांग खारिज की. राणा के वकील रिजवान मर्चंट ने न्यायालय को बताया कि लोकसभा का शीतकालीन अधिवेशन 7 दिसंबर से शुरु हो गया है. वह 29 दिसंबर को समाप्त होगा. परिणामस्वरुप नवनीत राणा 14 दिसंबर को न्यायालय में उपस्थित नहीं रह सकी. जिसके चलते सुनवाई कुछ दिन तहकू की जाये, ऐसी विनती उन्होंने की. इस पर न्यायालय ने कहा कि न्यायालय इतने दिन सुनवाई आगे नहीं धकेल सकती. जिस पर मर्चंट ने राणा को शनिवार को शीतकालीन अधिवेशन से समय मिलेगा, इसलिए 17 दिसंबर को सुनवाई रखी जाए, ऐसी विनती की. न्यायालय ने अब अगली सुनवाई 10 जनवरी को रखी है.

Related Articles

Back to top button