अमरावतीमुख्य समाचार

स्वतंत्र विदर्भ के लिए 9 अगस्त से बेमुदत आंदोलन

नागपुर के शहीद चौक पर किया जायेगा धरना प्रदर्शन

  • विदर्भ राज्य आंदोलन समिती ने पत्रवार्ता में दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – स्वतंत्र विदर्भ राज्य का गठन किया जाये, कोविड संक्रमण काल का पूरा विद्युत बिल सरकार द्वारा भरा जाये तथा पेट्रोलियम पदार्थों की दरवृध्दि को त्वरित वापिस लिया जाये, इन मांगों के लिए विदर्भ राज्य आंदोलन समिती द्वारा आगामी 9 अगस्त से नागपुर के शहीद चौक स्थित विदर्भ चंडिका मंदिर के सामने अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें समूचे विदर्भ क्षेत्र से हजारों विदर्भवादी शामिल होंगे. ऐसी जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में विदर्भ राज्य आंदोलन समिती द्वारा दी गई है.
इस पत्रवार्ता में कहा गया कि, भाजपा ने वर्ष 1997 के भुवनेश्वर अधिवेशन में स्वतंत्र विदर्भ का प्रस्ताव पारित किया था. किंतु उत्तराखंड, छत्तीसगढ व झारखंड जैसे तीन नये राज्यों का निर्माण करनेवाली भाजपा ने स्वतंत्र विदर्भ राज्य का गठन नहीं किया. इसके साथ ही वर्ष 2014 के चुनाव में भी भाजपा ने स्वतंत्र विदर्भ राज्य देने का वादा किया था, लेकिन केंद्र तथा राज्य की सत्ता में आने के बावजूद स्वतंत्र विदर्भ के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. इसी तरह कांग्रेस ने भी 60 वर्ष तक सत्ता में रहने के बावजूद स्वतंत्र विदर्भ के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे में आगामी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस का औचित्य साधकर विदर्भ स्तरीय ठिय्या आंदोलन शुरू किया जायेगा और विदर्भ के साथ धोखाधडी करनेवालों के खिलाफ ‘चले जाओ’ की घोषणा दी जायेगी. इस पत्रकार परिषद में विदर्भ राज्य आंदोलन समिती के अध्यक्ष एड. वामनराव चटप, महिला आघाडी की विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष रंजना मामर्डे, जिला अध्यक्ष राजेंद्र आगरकर, उपाध्यक्ष सतीश प्रेमलवार, शहर अध्यक्ष रियाज खान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button