अमरावतीमुख्य समाचार

आवास योजनाओं का सभी लाभार्थियों को मिले लाभ

 अधिकारी व ठेकेदार समन्वय के साथ करे काम

  • विधायक सुलभा खोडके ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घटक क्रमांक 3 में बनाये जा रहे 860 घरकुलों का निर्माण कार्य विगत लंबे अरसे से प्रलंबित पडा है. ऐसे में पीएम आवास योजना के ठेकेदारों व मनपा अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ काम किया जाना चाहिए, ताकि जरूरतमंद लाभार्थियों को उनके आवास का जल्द से जल्द लाभ मिल सके. इस आशय का निर्देश स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा मनपा अधिकारियों को दिया गया.
मनपा आयुक्त के दालान में बुधवार की दोपहर बुलायी गई समीक्षा बैठक में उपरोक्त निर्देश जारी करने के साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, वर्ष 2000 से लेकर अब तक अमरावती शहर में रमाई आवास योजना के तहत 5 हजार घरकुलों का लक्ष्य पूरा किया गया है और करीब 800 लाभार्थियों के आवेदन प्रलंबित पडे है. ऐसे में इन आवासों के लिए आवश्यक निधी का प्रस्ताव बनाकर दिया जाये. पश्चात वे सरकार से निधी दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत अंगनवाडियों के लिए महिला व बालकल्याण हेतु आरक्षित सरकारी जमीन मुहैय्या कराने के बारे में भी प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जाये. इस प्रस्ताव को भी सरकार से मंजुरी दिलाने के लिए वे अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगी. इस बैठक में विधायक सुलभा खोडके तथा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे सहित राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, बसपा गुट नेता चेतन पवार, पार्षद प्रशांत डवरे तथा पूर्व महापौर रीना नंदा सहित मनपा पीएम आवास योजना विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button