अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव में पलटी बे्रजा कार

रविनगर के तीन युवक जख्मी

अमरावती/दि.24- नांदगांव पेठ थाना अंतर्गत नागपुर रोड के अजीत ढाबा के सामने आज तडके 3 बजे अमरावती की तरफ आ रही बे्रजा कार के पलट जाने से उसमें सवार 3 नौजवान जख्मी हो गए. घायलोंcc में रविनगर निवासी सौरव काजे (27), हेमंत पांगरे (28) और साईनगर निवासी सौरव वडूलकर (26) शामिल है. बताया जाता है कि सडक पर फैली रेत आदि के कारण यह कार उलट गई. घायलों को रेडियंट अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनका उपचार शुरु है. तीनों की दशा खतरे से बाहर बताई गई है. नांदगांव पेठ पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.

Back to top button