अमरावती/दि.१० – कोरोना महामारी के दौर में परीक्षाएं टाल दिए जाने के अलावा अन्य कारणों से एमपीएससी की पढाई करनेवाले छात्रों में राज्य सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. इसी दरम्यिान एमपीएससी छात्रों के संबंध में सवाल पूछते हुए भाजपा समर्थक रहनेवाले विधायक रवि राणा की जुबान फिसल गई. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
विधायक राणा ने फेसबुक लाईव के माध्यम से एमपीएससी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि बेशरम का पेड़ मुख्यमंत्री के आवास रहनेवाले मातोश्री के सामने लगाने चाहिए. बेशरम के पौधे के माध्यम से सही मायनों में राज्य में संदेश पहुंचेगा कि कितना भी चीख लों, कितनी बार भी बोलो, कितनी बार मांग करूं फिर भी राज्य के मुख्यमंत्री बेशरम है. उन पर बेशरम का पौधा ही लागू होगा. इसीलिए मैं आनेवाले समय पर बेशरम का पौधा लगाउंगा. ताकि कुछ ना कुछ परिवर्तन उनमें होगा और वे राहत भरे निर्णय लेंगे. विधायक रवि राणा ने हाल ही में फेसबुक लाईव के माध्यम से संवाद साधा. एमपीएससी उत्तीर्ण हो चुके स्वपनिल लोणकर नामक युवक ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या की थीं. यहीं मुद्दा विधायक रवि राणा ने फेसबुक लाईव में मुख्य रूप से रखा था. जिसे लेकर रवि राणा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.