बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बिजली बिल वसूली के लिए गये कर्मचारी के साथ बेदम मारपीट

दो लोगों पर मामले दर्ज

* बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर की घटना
बुलढाणा/ दि.18 – जिले के मलकापुर शहर के पारपेठ परिसर में बिजली बिल वसूली के लिए गए महावितरण कर्मचारियों को दो लोगों ने अश्लिल गालिगलौच कर बेदम मारपीट की. इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होेने से संपूर्ण जिले में इस घटना को लेकर चर्चा जारी है.
जानकारी के मुताबिक मलकापुर के महावितरण कर्मचारी प्रकाश पवार और संतोष झनके यह वरिष्ठों के आदेश पर बिजली बिल बकायादार ग्राहकों की सूची साथ लेकर बिजली बिल वसूली के लिए शहर में गए थे. उस समय पारपेठ परिसर में रहने वाले बिस्मिला खान अमीर खान के पास बिजली बिल बकाया रहने से उन्हें बिजली बिल अदा करने अन्यथा कनेक्शन कट करने की बात कही गई. पश्चात उनमें विवाद शुरु हो गया. पिता, पुत्र ने इन दोनों कर्मचारियों के साथ गालिगलौच करते हुए धमकी देकर मारपीट की जाने की शिकायत थाने में दर्ज हुई है. इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मलकापुर शहर पुलिस ने माजीद शेख मुसा शेख और शेख जावेद शेख उमर पर शासकीय काम में दुविधा निर्माण कर मारपीट करने के मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button