महाराष्ट्रमुख्य समाचार

छत्रपति का अपमान सहने की बजाए मर जाना बेहतर

उदयनराजे हुए भावुक, राज्यपाल पर फिर साधा निशाना

मुंबई/दि.28- विगत दिनों राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी व्दारा छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में दिए गए बयान के चलते राज्य में राजनीतिक वातावरण जमकर तपा हुआ हैं. इस बीच सांसद उदयनराजे भोसले ने एक पत्रकार परिषद लेते हुए राज्यपाल कोश्यारी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, इन दिनों अपने राजनीतक स्वार्थ के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम का गलत उपयोग किया जा रहा है, तथा महाराज की बेहद गलत प्रतिमा प्रस्तुत की जा रही हैं. जिसे देखकर खून खौल उठता हैं. ऐसे में यह भी लगता है कि महाराज का ऐसा अपमान देखने की बजाए मर जाना बेहतर हैं.
एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए सांसद उदयनराजे ने कहा कि, यदि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा एवं उनके विचारों का विकेंद्रीकरण नहीं रोका गया तो, हम नई पीढी के सामने किस तरह का इतिहास व आदर्श रखने जा रहे हैं. साथ ही बेहद आश्चर्य वाली बात यह है कि महाराज को लेकर विवादस्पद वक्तव्य देने वाले राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ अब तक देशद्रोह का मामला भी दर्ज नहीं हुआ हैं. यह देखकर और भी अधिक खून खौलता है. ऐसे में वे बहोत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे. साथ ही 3 दिसंबर को रायगढ पर जाकर आंदोलन करते हुए शिव प्रेमियों की भावनाएं व्यक्त करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button