बुलढाणामुख्य समाचार

दो गुटों के बीच मारपीट, 19 घायल

खामगांव के वरुड में पुरानी रंजिश को लेकर हुई आपसी झडप

बुलढाणा/दि.13 – खामगांव तहसील के वरुड गांव में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों को लेकर जमकर मारापीटी हुई और हथियार भी चले. जिसमें 19 लोग घायल हुए है. इसमें से 7 गंभीर घायलों पर अकोला में इलाज जारी है. वहीें वरुड गांव में आज लगातार दूसरे दिन भी तनावपूर्ण स्थिति रही. जिसके चलते गांव में पुलिस बंदोबस्त लगाकर रखा गया है. पता चला है कि, गांव के दो गुटों के बीच विगत लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसके चलते सोमवार की रात दोनों गुटों आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर मारापीटी हुई.

Back to top button