सावधान : मिठाई व्यापारियों को ठगने वाला गिरोह सक्रीय
फोन पर बुकिंग के बाद ऑनलाइन रुपए निकाले जा सकते है

-
दीपावली ऑफर की लालच में फंसकर बैंक डिटेल न दें
-
सायबर पुलिस का व्यापारी व जनता को आह्वान
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११- दीपावली के त्यौहार पर विभिन्न तरह की मिठाईयों की जमकर मांग होती है. इसका लाभ उठाते हुए ऑनलाइन ठगबाजों ने नया फंडा अपनाया है. मिठाई व्यापारी सावधान रहे, शहर में मिठाई व्यापारियों को ठगने वाला गिरोह सक्रीय है, वे मिठाई की बडे पैमाने में फोन पर बुुकिंग कराने के बाद ऑनलाइन रुपए बैंक से निकाल सकते है, इस समय दीपावली ऑफर के नाम पर भी ऑनलाइन ठगबाजी की जा रही है, ऐसे ठगबाजों से सावधान रहे, अपने बैंक की डिटेल किसी के साथ शेअर न करे, ऐसा आह्वान सायबर पुलिस विभाग व्दारा की गई है.
सायबर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन ठगबाजी करने वाले गिरोह के सदस्य शहर में सक्रीय है. उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वे आरोपी मिठाई वालों को फोन कर 50 किलो या उससे अधिक मिठाई खरीदने की बात करते है और कहते है कि मैं अपना आदमी भेज रहा हूं, आप अपना क्यूआर कोड भेजों मैं ऑनलाइन पेमेंट कर देता हूं और यूपीआई जानकारी लेने के बाद संबंधित आरोपी उस व्यापारी के बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए निकाल लेता है. इसलिए ऐसा लेनदेन करते समय मिठाई व्यापारी सावधानी बरते.
उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली त्यौहार के समय ऑनलाइन खरीदी का के्रज अधिक बढ गया है. नागरिक ऑनलाइन खरीदी करते समय अधिकृत साईड पर जाकर ही खरीदी करें, संबंधित कंपनी व व्यक्ति के बारे में पूरी तरह से तस्सली करने के बाद ही ऑर्डर करे. दीपावली के समय विभिन्न तरह के दीपावली ऑफर देकर धोखाधडी होती है. नागरीक किसी को भी किसी प्रलोभन में पडकर बैंक डिटेल न दे, इस समय हल्दीराम नमकीन वाला के नाम पर भी धोखाधडी करने वाला गिरोह सक्रीय है. उनके जालसाजी में न फंसे ऐसा भी आह्वान किया गया है.
-
ऑनलाइन खरीदी करते समय सावधान रहें
दीपावली के अवसर पर नागरिकों में ऑनलाइन खरीदी का क्रेज अधिक दिख रहा है, परंतु ऑनलाइन खरीदी करते समय सावधानी बरते, ऑनलाइन बुकिंग करते वक्त ध्यान रखे कि अधिकृत साईड हो और अधिकृत कंपनी तथा व्यक्ति से ही सामग्री खरीदने के लिए बुकिंग कराए, किसी को भी अपने बेैंक की डिटेल हरगिज न दें, ऐसे में आपके साथ ऑनलाइन धोखाधडी हो सकती है. आने वाले धोखाधडी के खतरे से बचने के लिए सावधान रहे.
– प्रवीण काले, पुलिस निरीक्षक सायबर सेल