मुख्य समाचारविदर्भ

शत-प्रतिशत बंद रहा भंडारा

  •  रास्तों पर छायी रही वीरानी

  •  10 नवजातों की मौत को लेकर दिखा जनाक्रोश

भंडारा/प्रतिनिधि दि.11 – दो दिन पूर्व यहां के जिला अस्पताल में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत होने की घटना घटित हुई थी. जिसके निषेधार्थ भंडारा जिला भाजपा द्वारा सोमवार को भंडारा बंद का आवाहन किया गया था. जिसे भंडारा शहर सहित जिले में व्यापक प्रतिसाद मिला और लोगों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखते हुए उस घटना का निषेध किया. जिसके चलते शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि इस बंद में बैंक, पेट्रोल पंप व दवाईयों की दूकानों को खुले रहने की छूट दी गई थी. जिसके चलते शहर की सडकों पर इक्का-दुक्का वाहन दिखाई दिये.
भंडारा के भाजपा सांसद सुनील मेंढे ने रविवार को एक पत्रकार परिषद बुलाते हुए सोमवार को भंडारा बंद का आवाहन किया था. साथ ही उन्होंने मामले की सघन न्यायीक जांच और दोषियों के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

Back to top button