भंगार विक्रेता ने 12.59 करोड का जीएसटी डुबाया
पुणे के जीएसटी विभाग ने युपी जाकर किया गिरफ्तार
पुणे/दि.13 – कई फर्जी कंपनियों से करीब 70 करोड 22 लाख रुपए के खरीदी बिल लेकर सरकार का करोडों रुपयों का वस्तु व सेवा कर यानि जीएसटी डूबाने वाले सिराजुद्दीन कमालोद्दीन चौधरी नामक कबाड विक्रेता को पुणे के जीएसटी विभाग ने उत्तर प्रदेश जाकर गिरफ्तार किया है. चौधरी द्बारा ओलायन डेस्कॉन इंडस्ट्रीयल नामक कंपनी है, जिसने फर्जी बिल पेश करते हुए 12.59 करोड रुपए का जीएसटी डूबाया था और उसके खिलाफ अपराध दर्ज होते ही वह पुणे शहर छोडकर फरार हो गया था. पश्चात जीएसटी विभाग के अन्वेषण विभाग ने विशेष खोज अभियान चलाया. जिसके तहत युपी के सिद्धार्थ नगर जिला अंतर्गत चौधरी के पैतृक गांव जबजुआ में तीन दिन तक नजर रखने के बाद चौधरी को युपी पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया. जिसे पुणे लाए जाने के बाद अदालत के सामने पेश किया गया और अदालत ने चौधरी को 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.