अमरावतीमुख्य समाचार

भातकुली कांग्रेस कमेटी ने किया कृषि कानून का विरोध

एसडीओ कार्यालय पर निकाला मोर्चा, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – इस समय समूचे देश के लाखों किसानों ने एकजूट होकर केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि कानून के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन शुरू किया है. जिसे केंद्र सरकार द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि, किसानों के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना जाये. इस आशय का ज्ञापन भातकुली तहसील कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जारी किया गया है.
भातकुली व तिवसा के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर मोर्चे की शक्ल में पहुंचे भातकुली तहसील कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि, सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से अस्तित्व में लाये गये कृषि कानूनों को तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोकद्दर खां पठान, जिप निर्माण सभापति जयवंत देशमुख, हरिभाउ मोहोड, युकां उपाध्यक्ष अंकुश जुनघरे, युकां जिला महासचिव प्रज्योत यावले सहित सर्वश्री अ. आबीद काजी, संजय खोडस्कर, प्रमोद कलस्कर, नरेंद्रसिंह ठाकुर, प्रवीण खेकडे, नामदेव डगवाले, घनश्याम बहादुरे, गौतम दाभाडे, रोशन झासकर, अमोल डोंगरे, भूषण रामाघरे, मंगेश ढोणे, अशोक मोहोड, अभय देशमुख, उमेश वाकोडे, सुनील जुनघरे, दिनेश गाले, गजेेंद्रसिंह गहरवाल, नरेंद्र मकेसर, अनिल डहाके, प्रभाकर धंदर, प्रवीण भुगुल, हर्षल कुचे, हर्षद जुनघरे, रणजीत काले व राजेंद्र वंजारी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button