अमरावतीमुख्य समाचार

गुरूपूर्णिमा पर्व पर वाल्मीक समाज का भव्य भंडारा

धूमधाम से मनायी जायेगी संत रामदासजी उदासी की पुण्यतिथि

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – वाल्मीकी समाज सकल पंच तथा श्री महर्षि वाल्मीकी नवयुवक संगठन द्वारा आगामी 22 व 23 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व तथा वाल्मीकी समाज के आराध्य श्री संत रामदासजी बाबा भिकादासजी उदासी की पुण्यतिथि अवसर पर भव्य भंडारा व लंगर का आयोजन किया जा रहा है. कालीमाता मंदिर के सामने श्मशान रोड पर स्थित श्री संत रामदासजी बाबा उदासी के स्थान पर पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडुले की अध्यक्षता में यह आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजीत किये जायेंगे.
इसके तहत गुरूवार 22 जुलाई को रात 9 बजे से 23 जुलाई के ब्रह्म मुहूर्त तक सत्संग, भजन, कीर्तन और सद्गुरू इच्छानक का आयोजन होगा. साथ ही शुक्रवार 23 जुलाई की दोपहर 12 बते सदगुरूजी की पौडी (अरदास), सदगुरूजी को रोट का भोग लगाने के साथ ही प्रसाद वितरण किया जायेगा. पश्चात लंगर महाप्रसाद का प्रारंभ किया जायेगा. इन तमाम धार्मिक कार्यों का विशेष व्यवस्थापन कन्हैय्या चावरे के नेतृत्व में मोहन जाधव, शिवदा डेंडुले, चंदन टांक, दीपक चावरे, लखन चंडाले व संजय चंडाले सहित सदगुरू श्रध्दास्थान के सभी सेवकों द्वारा किया जायेगा.
इस आयोजन की सफलतार्थ सर्वश्री बंसी टांक, लक्ष्मण डेंडुले, गोपाल चंडाले, नरेंद्र संगेले, प्रभुजी ढिके, सरदारसिंग मर्दाने, रामसिंग जायदे, गणेश पवार, हरिदास डेंडुले, मुरली ढेंढवाल, विनोद ढेंढवाल, संतोष चावरे, सुरेश चोमडे, अजय ढिके, लक्ष्मीकरण कलोसे, कैलास सारवान, विजय गोहर, अमर चावरे, गरीबदास चावरे, कल्याण हडाले, वासुदेव उर्फ मंजुबाबा तंबोले, किशोर पिवाल, किशोर संगेले, नथ्थु निंधाने, शंकर चावरे, गणेश तंबोले, घासीराम कलोसे, अंबु तंबोले, कैलास घारू, अंबादास तुंडलायत, बाबुलाल निंधाने, किशोर चावरे, प्रल्हाद सारसर, अरूण चव्हाण, राजेश चव्हाण, मनोज सिरसिया, लालचंद मिलांदे, संदीप सिरसिया, विनोद खोंडे, गोविंद संगेले, अमर डुलगज, धरम बिवाड, लक्ष्मण सिरसिया, बलदेव चावरे, राजेश चावरे, मदन टांक, देवा निंधाने, गणेश सारसर, संजू चावरे, देव तंबोले, लच्छू जायदे, अशोक सारवान, दुर्गादास जायदे, रवि चावरे, बाला ढेंढवाल, कन्नूू संकत, कैलाश बोयत, अंबादास सारसर, राजू तंबोले, श्याम संकत, कैलाश चावरे, चमन गोहर, गोपाल गोहर, संतोष काकडे, दिलीप बोयत, दीपक गोहर, राजू गोहर, अजय चावरे, अशोक जाधव, दीपक सारसर, मदन कलोसे आदि सहित समस्त वाल्मीक समाज सकल पंच एवं श्री महर्षी वाल्मीकी नवयुवक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा महत प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button