भिकाजी महाराज मंदिर २८ फरवरी तक बंद
धामणगांव रेलवे/दि.१४ – अमरावती जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तहसील के आष्टा गांव का संतयोगी भिकाजी महाराज संस्था बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है. मंदिर प्रबंधन की ओर से २८ फरवरी तक संत भिकाजी महाराज श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा. इस संबंध में संत भिकाजी महाराज संस्थान के अध्यक्ष उमेश चरपे ने बताया कि कोरोना पार्श्वभूमि को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है. श्रद्धालुओं से घर में ही रहकर संत भिकाजी महाराज के दर्शन कराने का अनुरोध किया गया है.
यहां बता दें कि तहसील के वर्धा नदी तट पर आष्टा नगरी में श्री संत भिकुजी महाराज का जागृत देवस्थान है. यहां पर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते है. प्रतिवर्ष २९ जनवरी को यहां पर महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है. जिसके चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते पहली बार बीते २९ जनवरी को सादगीपूर्वक संत भिकुजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया. हालांकि अब तक कोरोना का प्रकोप कम नहीं होने से आज से २८ फरवरी तक संत भिकुजी महाराज देवस्थान श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है.