अमरावतीमुख्य समाचार

भीम ब्रिगेड ने धीरज श्रीवास का जन्मदिवस पर किया सत्कार

संविधान प्रस्तावना की शिल्ड दी भेंट

अमरावती/दि.२९- शहर के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज श्रीवास के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज भीम ब्रिगेड संगठन की ओर से सत्कार समारोह का आयोजन इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला परिसर में किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत में सामाजिक कार्यकर्ता धीरज श्रीवास ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यापर्ण किया. इसके बाद भीम बिग्रेड संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लाया गया बर्थ डे केक धीरज श्रीवास ने काटा. वहीं भीम बिग्रेड के पदाधिकारियों ने धीरज श्रीवास को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संविधान प्रस्तावना की शिल्ड भी प्रदान की. इस अवसर पर भीम बिग्रेड के राजेश वानखडे, ललित गडलींग, अजय तायडे, आकाश मोहोड, अंकुश पर्वतकर, विरेंद्र किर्तक, प्रफुल्ल वानखडे, जतीन भालेराव, अंकुश वावरे, शुभम वानखडे, वृषभ शेजव, प्रफुल्ल गवई, सतिश दुर्योधन, नितीन काले, सुरेंद्र वाकोडे, गोलू विश्वकर्मा, कुणाल कलंबे, ज्ञानदीप करवाडे, प्रवीण मोहोड, विक्रम तसरे, गौतम सवई, सतिश दुर्योधन, आकाश कोचेकर, आदर्श शिंदे आदि मौजूद थे.

Back to top button