अमरावतीमुख्य समाचार

2 को राणा दम्पति के खिलाफ भीम ब्रिग्रेड का धिक्कार मोर्चा

भीम जयंती वाले दिन भीम सैनिकों पर झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप

* पत्रवार्ता में मामले की सघन जांच की उठाई गई मांग
अमरावती/दि.25 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा जिले की सांसद नवनीत राणा सहित उनके किसी भी कार्यकर्ता के साथ 13 व 14 अप्रैल की दरम्यानी रात 12 बजे भीम ब्रिगेड संगठन के अध्यक्ष राजेश वानखडे व किसी भी भीम सैनिक ने कोई धक्का-मुक्की या बदतमिजी नहीं की. लेकिन इसके बावजूद भी राणा दम्पति द्बारा राजेश वानखडे सहित कई भीम सैनिकों के खिलाफ अपने कार्यकर्ता विनोद गुहे के जरिए गाडगे नगर थाने में शिकायत देते हुए अपराधिक मामला दर्ज किया गया. ऐसे में अब पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए और इस मामले में झूठी शिकायत व झूठी गवाही देने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में राजेश वानखडे व बंटी वानखडे द्बारा की गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में कहा गया कि, 13 अप्रैल की रात 11.45 बजे जब राणा दम्पति इर्विन चौक स्थित आंबेडकर पुतला स्मारक परिसर में पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उन्हें भाजपा का दलाल बताकर नारेबाजी की. लेकिन उस समय भीम ब्रिगेड का कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर मौजूद नहीं था. यह बात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज सहित कई मोबाइल में की गई वीडियो शूटींग में साफ तौर पर दिखाई देती है. इसके बाद राणा दम्पति की ओर से झूठी शिकायत दर्ज करते हुए घटना की तारीख 14 अप्रैल दर्शायी गई है तथा राणा दम्पति की ओर से विनोद गुहे ने झूठी शिकायत दर्ज करने के साथ ही साक्षी राजेश उमक, मिरा कोलटेके ने पुलिस के सामने झूठी गवाही भी दी. ऐसे में झूठी शिकायत व झूठी गवाही देने वाले लोगों की भी पूरी जांच की जानी चाहिए.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इसी मांग को लेकर विगत 17 अप्रैल को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने धरना आंदोलन करते हुए शहर पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया गया था. लेकिन अब भी पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई योग्य कदम नहीं उठाए. ऐसे में अब आगामी 2 मई को सुबह 11 बजे इर्विन चौक से जिलाधीश कार्यालय तक भीम ब्रिगेड द्बारा धिक्कार मोर्चा निकाला जाएगा. जिसमें भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही आंबेडकरी आंदोलन से जुडे सभी लोग बडी संख्या में शामिल होंगे.
इस पत्रवार्ता में किरण गुडधे, प्रमोद इंगले, राजेश वानखडे, सुनील गायकवाड, रुपेश गवई, प्रशांत गजभिये, प्रफुल्ल वाकोडे, रुपेश मोहोड, सिद्धार्थ दामोधरे, नितिन काले, अंकुश आठवले, उमेश कांबले, आकाश कुचेकर, गौरव कांबे, अविनाश जाधव, हर्षल भोगे, प्रविण वाकोडे, वीर वाहरे, सुदाम बोरकर, मनीष साठे, रितेश तेलमोरे, अनिल फुलझेले, आकाश ठाकुर, जगत सहारे, बबलु ढोके, रमेश रामटेके, रितेश कुशवाह, अभिजीत गोंडाणे, गुड्डू इंगले, विक्रम जाधव, कुणाल खंडारे, सागर कलाणे, रावसाहेब गोंडाणे, प्रविण गाडवे, विक्रम तसरे, घनराज शेंडे, तुकाराम चव्हाण, प्रवीण मोहोड, संदीप वानखडे, विजय खंडारे, विजय मोहोड, नारायण थोरात आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button